Friday, March 29, 2024

India vs South Africa: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया, सीरीज जीतने की उम्मीद जिंदा

3rd T20I : India ने दिया था 180 रन का लक्ष्य लेकिन South Africa 131 रन पर ही ऑलआउट हो गयी।

विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस रेड्डी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 (IND vs SA 3rd T20I) में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया है। युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इस पांच मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीद जिन्दा रखी है। भारत की ओर से मिले 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 131 रन पर ही ऑलआउट हो गयी।भारत के लिए जहां हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके वहीं युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में केवल 20 रन देकर 3 विकेट झटके। आज के मैच में रॉस्सी वैन डेर डूसन को आउट करके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय T20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत की ओर से 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर/कप्तान टेम्बा बावुमा चौथे ओवर में अक्षर पटेल के शिकार बने। जल्द ही Reeza Hendricks को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया।
इन तीनों विकेट के बीच में किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा। कगिसो रबाडा के रूप में हर्षल पटेल को अपना तीसरा विकेट मिला। केशव महाराज को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया जबकि एनरिक नॉर्टजे को उन्होंने रन आउट किया। तबरेज शम्सी को आउट करके हर्षल पटेल ने अपना चौथा विकेट झटका।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने धुआंधार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन जोड़े. इस दौरान, गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए।
इस बीच, गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं दूसरे छोर पर ईशान भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे। लेकिन 11वें ओवर में भारत को 97 रन पर पहला झटका तब लगा, जब महाराज की गेंद पर गायकवाड़ पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी की।
इसके बाद, 19वां ओवर डालने आए रबाडा ने दिनेश कार्तिक (6) को आउट कर 11 रन दिए। वहीं 20वें ओवर में वेन पार्नेल ने 12 रन दिए, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (31) और अक्षर पटेल (5) नाबाद रहे। अब दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए 180 रन बनाने होंगे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles