मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम

जशपुर। जिले में मानवता शर्मसार हुई है, जशपुर के बगीचा थाने के राजपुर में एक 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि बच्ची के चचेरे भाई ने दिया है।

बता दें कि पहाड़ी कोरवा बच्ची की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद जंगलों के बीच झरने में बच्ची का शव फेक दिया था। मामले की जानकारी के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

86 thoughts on “मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम”

  1. I personally find that i switched from another service because of the intuitive UI and useful analytics. Charts are accurate and load instantly.

Leave a Comment