अल्पसंख्यक समुदाय की प्रतिभाशाली छात्राओं को ऑनलाईन आवेदन भराने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए निर्देश

बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत

धमतरी

अल्पसंख्यक समुदाय यानेे मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी वर्ग की ऐसी छात्राएं, जो कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। योजना के तहत पिछली परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अथवा समकक्ष ग्रेड हासिल करने वाली नवमीं और दसवीं की छात्राओं को पांच हजार रूपए और ग्यारहवीं एवं बारहवीं की छात्राओं को छः हजार रूपए बतौर छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्राओं कीे विश्वसनीयता के लिए स्कूल सत्यापन की जरूरत होती है। इसके मद्देनजर छात्राओं को स्कूल सत्यापन फॉर्म डाउनलोड कर इसे स्कूल के प्राचार्य से हस्ताक्षर कराने की सलाह दी गई है। ज्ञात हो कि बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति का ऑनलाईन फॉर्म www.scholarships.gov.in   पर भरना शुरू हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में इस छात्रवृत्ति के लिए भरे गए ऑनलाइन फॉर्म संबंधी जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग को 16 अगस्त तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने कहा गया है।

Exit mobile version