ज्येष्ठ (सबसे बड़ा)याने तथागत बुद्ध का जन्म ,शिक्षा, शरीर त्याग, तीनों ही पूर्णिमा अर्थात बुध्द पूर्णिमा के दिन
और इस दिन को विश्व मे तथागत बुद्ध के विश्व शांति के संदेश देने उत्सव मनाई जाती है
छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बुद्ध महोत्सव का आयोजन 14 मई से 16 मई तीन दिन बौद्ध स्थली सिरपुर महासमुंद में अयोजित हुआ
कार्यक्रम के अंतिम दिन लगातार तीसरे साल भी कृष्णकुमार नवरंग ने अपने विचार मंच से सांझा किये और इस विशेष कार्यक्रम में होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ मे सनत बंजारे ,दिनेश घोसले ,विजय पाटले ,संजय टंडन ,लखु ढिढी ,नेतराम दिवाकर शामिल हुए
कार्यक्रम के आखिरी दिन देश के प्रख्यात महान ,विचारकों ,लेखकों ,दलित चिंतक ,बहुजन संदेस के वाहक में
युवा पीढ़ी के प्रख्यात वक्ता ,इतिहास कार प्रो रतनलाल जी प्रो हेमलता माहेश्वरी जी ,प्रो लक्ष्मण यादव जी , प्रो मीणा सहित अनेकों राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय विचारको का विचार सुनने के साथ संबोधित करने का अवसर भी कृष्णकुमार नवरंग को प्राप्त हुआ ,सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट करना अद्भुत प्रतीत हुआ
साथ ही तीवर धाम में शान्ति प्रतीक बुद्ध के समीप स्थली जहाँ फाह्यान, वेनसँग जैसे विश्व के महान व्यक्ति ने आकर सिरपुर की स्थली को गौरव बनाया उस जगह पर हजारों मोमबत्ती जला दीप प्रज्वलित कर अमर उजाला कर बुध्द के संदेस को प्रसार करने का शुरुआत हुई गवाह बना
कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अम्बेडकर वादी युवा पीढ़ी के लेखक डॉ नरेश कुमार साहू जी ने किया
आयोजन समिति को गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग पं क्र 122201956673 व भीमोत्सव समिति मुंगेली के तरफ से नमो बुद्धाय ,जय भीम ,जय सतनाम ,सेवा जोहार, के साथ सादर आभार
कृष्णकुमार नवरंग
प्रदेश अध्यक्ष