
बालोद / जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत जिला चिकित्सालय बालोद में सिजेरियन प्रसव संचालित किए जाने 2 स्त्रीरोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 10 से 13 सितंबर तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के मध्य कार्यालयीन दिवसों में किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इच्छुक चिकित्सकीय विशेषज्ञ दिए गए तिथि, समय व शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विज्ञापन प्रारूप का अवलोकन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट बालोद डॉट जीओवी डॉट इन में कर सकते हैं।