आईपीएल-2020 RCB vs SRH : 16 वें ओवर में युजवेंद्र चहल में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर आरसीबी को मैच में वापसी कराया.
युजवेंद्र चहल ने कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबद के बल्लेबाजों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी. चहल ने पहले जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया फिर अगली ही गेंद पर विजय शंकर को अपनी बेहतरीन गुगली में फंसाकर बोल्ड आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. चहल ने मैच में मनीष पांडे, बेयरस्टो और विजय शंकर को आउट कर मैच का पासा पलट दिया.
एक समय हैदराबाद की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल करने के करीब थी लेकिन 16वें ओवर में चहल ने दिग्गज बेयस्टो और शंकर को आउट कर हैदराबाद की टीम पर दवाब ला दिया. इस दवाब को हैदराबाद की टीम झेल नहीं पाई और अगले कुछ ओवर में एक के बाद एक विकेट गिरते रहे.