IPL प्ले-ऑफ नवंबर 5 से, होगा फाइनल मैच दुबई में

बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2020 के प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया। लीग का फाइनल 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। पहला क्वालिफायर 5 नवंबर को दुबई में होगा। एलिमिनेटर 6 और दूसरा क्वालिफायर 8 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। वहीं, वुमंस चैम्पियनशिप के सभी मैच शारजाह में होंगे।

लीग के 14 मैच बचे :
लीग में रविवार तक 45 मैच खेले जा चुके हैं और 14 मैच बाकी हैं। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। फिलहाल, प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। चेन्नई इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

प्ले-ऑफ का शेड्यूल :

तारीखमैचवेन्यूसमय
5 नवंबरक्वालिफायर 1दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईशाम 7:30 बजे
6 नवंबरएलिमिनेटरशेख जायद स्टेडियम, अबु धाबीशाम 7:30 बजे
8 नवंबरक्वालिफायर 2शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबीशाम 7:30 बजे
10 नवंबरफाइनलदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईशाम 7:30 बजे