Thursday, March 28, 2024

इसराइल की संसद भंग,यायिर लैपिड प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे

इसराइल की संसद भंग करने पर सहमत हुए पीएम नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायिर लैपिड।

इसराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और विदेश मंत्री यायिर लैपिड देश की संसद भंग करने पर सहमत हो गए हैं।

इसके साथ ही इसराइली संसद के लिए नए चुनाव होंगे। इस बीच यायिर लैपिड प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसराइल की संसद में अगले हफ़्ते इस सिलसिले में वोटिंग होगी और इसके बाद यायिर लैपिड प्रधानमंत्री पद का ओहदा संभालेंगे।

यायिर लैपिड और नफ्ताली बेनेट ने पिछले साल जून में गठबंधन बनाया था जिसके बाद बिन्यामिन नेतन्याहू की सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी।

इसराइल की मौजूदा गठबंधन सरकार में धुर-दक्षिणपंथी, लिबरल और मुस्लिम अरब जैसे राजनीतिक धड़े शामिल हैं। ये गठबंधन टिक पाएगा या नहीं, इसे लेकर शुरू से ही सवाल खड़े हो रहे थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles