बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर धरना देना अब नही होगा आसान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में अब 100 से ज्यादा लोग प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। रायपुर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर बड़े प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर के राज्योत्सव के सामने मैदान को नया धरना स्थल निर्धारित किया है। इस आदेश के साथ आक्रोश भी भड़क गया है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्टरोरेट का घेराव कर दिया। भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल सरकार व कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कलेक्टोरेट में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। 

रायपुर जिला प्रशासन का कहना है, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स, सराफा एसोसिएशन और स्थानीय पार्षद सहित आमजनों ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी। बूढ़ा तालाब में धरना-प्रदर्शन होने व भीड़ बढ़ने से लोगों को असुविधा हो रही है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि जन भावनाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रायपुर के बूढा तालाब स्थित धरना स्थल को नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान के सामने स्थनांतरित किया जा रहा है। आदेश में कहा गया है कि अब बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर बड़े प्रदर्शन नहीं होंगे। केवल 100 की संख्या में ही प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकेंगे। प्रशासन से इसकी भी विधिवत अनुमति लेनी होगी। यहां किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस की अनुमति नही दी जाएगी। इस आदेश के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आई है।  

धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य
बता दें कि 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास घेराव करने निकले संविदा विद्युत कर्मियों ने बूढ़ापारा की सड़क को जाम कर दिया। वह सड़क पर ही रातभर बैठे रहे। 23 अप्रैल को सुबह जब सड़क खाली नहीं की गई तब पुलिस ने लाठी बरसाई थी। नवा रायपुर में किसान आंदोलन भी जारी था। प्रशासन ने वहां आंदोनकारी किसानों का सामान जब्त किया था। इसके बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। आदेश वापस नहीं लेने पर 16 मई को इस मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन का ऐलान भाजपा ने किया है।