ITBP जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया ‘तिरंगा’ तो जवानों ने वाघा की बढाई शान

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

74वें स्वतंत्रता दिवस पर ITBP जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया ‘तिरंगा’तो जवानों ने वाघा की बढाई शान

नई दिल्ली: भारत में कोरोना काल के बीच आज 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित किया। इसके बाद कैबिनट मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्रियों और अफसरों ने भी अपने-अपने राज्यों में झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर कई राष्ट्राध्यक्षों ने ट्विटर के जरिए भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं है।

इस अवसर पर पंजाब के अटारी बॉर्डर का नाजारा देखने लायक रहता है। लोग यहां दूर-दूर से अटारी-वाघा बॉर्डर बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने आते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को अटारी-वाघा बॉर्डर पर आने की अनुमति नहीं थी। वहीं, इस अवसर पर आईटीबीपी प्रमुख एसएस देसवाल ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर तिरंगा फहराया।

उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, जिसके पास अपनी स्वायत्ता और अखंडता बचाने की पूरी ताकत है। सीमा पर हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं। हम देश को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।

वहीं 74वें स्वतंत्रता दिवस इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों ने लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।

Leave a Comment