
8th Pass Sarkari Naukri 2022 : छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां हैं. लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 8वीं पास के लिए चपरासी की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से जारी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2022 है. सरकारी नौकरी के इच्छुक व्यक्ति तुरंत आवेदन कर दें. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर करना है.
ऑनलाइन आवेदन के बाद उसमें करेक्शन का मौका 3 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2022 तक मिलेगा. इसके बाद 8 जुलाई से 12 जुलाई तक करेक्शन के लिए लेट फीस देनी होगी. लेट फीस 100 रुपये है. आवेदन फॉर्म में करेक्शन एक ही बार किया जा सकेगा.
पद का विवरण और वेतनमान
पद का नाम- भृत्य (चपरासी)
सेवा श्रेणी- चतुर्थ श्रेणी
वेतनमान- लेवल-1
आवश्यक न्यूतनम योग्यता
– 8वीं की परीक्षा पास होना चाहिए.
– साइकिल चलाने आना चाहिए.
– शुद्ध लिखना आना चाहिए.
– उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
आयु सीमा
-उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए.
-छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
– आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 30 रुपये का शुल्क+जीएसटी भुगतान करना होगा.