श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग ने दिया वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर को श्रद्धांजलि

पत्रकारिता विभाग ने दिया वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर को श्रद्धांजलि
भिलाई। श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. एल.एस. निगम ने दिवंगत आत्मा श्री रमेश नैय्यर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सितारा हम सब को छोड़कर दूर आसमान में चांद सितारों के पास अपनी जीवन यात्रा पूरी कर अनंत आकाश में कहीं ओझल हो गया है परंतु नैय्यर जी जैसे उम्दा पत्रकार मरा नहीं करते अमर हो जाते हैं। अविभाजित पाकिस्तान के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे रमेश नैय्यर ने अपने जीवन के बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं संघर्ष करके पत्रकारिता को एक बड़ा मंच प्रदान किया । प्रो. निगम ने कहा कि हमेशा से मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के होने से उनके असामयिक निधन से हर कोई दु:खी हैं। पत्रकार समाज का सबसे सजग और जागरूक प्रहरी होता है। विसंगतियों और कुरीतियों के साथ असामाजिक तत्वों से जूझता रहता है। किसी पत्रकार का असमय निधन मीडिया जगत के साथ ही समाज की भी बड़ी क्षति है। कुलसचिव श्री पी.के. मिश्रा ने अपने शोक उद्बोधन में कहा कि पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होने के साथ ही क्रांतिकारी होते हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को प्रत्येक घटना के वास्तविक बिंदु से अवगत कराते हैं इसी कड़ी में श्री रमेश नैय्यर एक ईमानदार और सकारात्मक पत्रकारिता का एक उदाहरण थे। इनके निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों एवं यूनिवर्सिटी परिवार के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहीं।
सानुरोध।
भवदीय
विनय पिताम्बरन
उप-कुलसचिव
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई