Wednesday, March 29, 2023

पत्रकार महफूज़ खान ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलकर की शिकायत।

पटवारी कौशल यादव और सूरज सिंह यादव ने पत्रकार को दी खबर न छापने की धमकी…..

अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति नें की गिरफ्तारी की मांग।

पत्रकार महफूज़ खान ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलकर की शिकायत।

बिलासपुर:- प्रदेश मे इस समय पत्रकारों पर आफत आई हुई है जिस अधिकारी, कर्मचारी और नेता के र्भ्र्ष्टाचार व गलत कार्यो की खबर जिस भी पत्रकार ने लगाया उसे धमकी चमकी देना शुरु हो कर दिया जा रहा है।
ऐसा पूरे प्रदेश मे चल रहा है अभी हाल ही मे मामला अंबिकापुर के पत्रकार सुशील बखला के साथ कांग्रस नेता के द्वारा खुलेआम मोबाईल मे धमकी दे रहा था जिसके खिलाफ प्रदेश के पत्रकारों का आक्रोश अभी शांत भी नही हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया बिलासपुर के पत्रकार महफूज खान को पटवारी कौशल यादव के साले सुरज यादव ने मोबाईल पर उनके खिलाफ लगी खबर पर धमकी देना शुरु कर दिया मोबाईल मे पत्रकार के साथ मेरे को नही जानते हो मैं कौन हु मेरे बारे मे पहले पता कर लेना था, उसके बाद खबर लगाना कह कर धमकी दे रहा है ।
जिसका पत्रकार के द्वारा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिलकर शिकायत की गई है।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने दोनो मामले मे गिरफ्तारी की मांग की:-

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ने अंबिकापुर,बिलासपुर मे पत्रकारों को दी गई धमकी की घोर निंदा करता है और धमकी देने वालो को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग भी करता है अन्यथा संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles