Friday, April 19, 2024

कबीर शोध अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने घेरा स्मृति ईरानी को एयरपोर्ट पर, कश्मीरी पंडितों के लिए मांगा न्याय

स्मृति ईरानी को घेरा एयरपोर्ट पर गाड़ी रोका, कबीर शोध पीठ अध्यक्ष बोले-माहौल बिगाड़ने में केंद्र सरकार जिम्मेदार

रायपुर

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रायपुर पहुंची। इस दौरान उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ा। दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता और कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री के सामने कश्मीर के मुद्दे पर हंगामा कर दिया।

शनिवार शाम को नई दिल्ली लौटने के लिए स्मृति ईरानी एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। इस दौरान स्मृति ईरानी की गाड़ी के सामने कुणाल शुक्ला आ गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कश्मीरी पंडितों को न्याय देने की मांग की। कुणाल के हाथ में पोस्टर था और वह नारे लगाने लगे कश्मीरी हिंदुओं पर राजनीति नहीं चलेगी,कश्मीरी पंडितों को न्याय दो।

स्मृति ईरानी को पोस्टर दिखाते कुणाल शुक्ला



कुणाल इससे पहले कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीब जाते पुलिस वालों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षा के लिहाज से धक्का देकर उन्हें पीछे ले गए। यह देखकर स्मृति ईरानी ने कहा आराम से… कुछ सेकंड के लिए स्मृति ईरानी ने कुणाल का हंगामा देखा फिर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए वह लौट गईं। इस बीच पुलिस वालों ने कुणाल का पोस्टर फाड़ दिया। कुछ देर बाद कुणाल भी एयरपोर्ट से लौट गए।
कश्मीर का माहौल बिगाड़ने के लिए केंद्र जिम्मेदार
कुणाल शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर मामले में कोई ठोस रणनीति नहीं बना रही है। जिसकी वजह से वहां हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्याएं की जा रही हैं। कश्मीर का माहौल बिगाड़ने के पीछे केंद्र सरकार ही जिम्मेदार है।
370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदुओं की हत्या
कश्मीर में टारगेट किलिंग अक्टूबर में शुरू हुई। यहां पांच दिनों में सात नागरिक मारे गए। इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और प्रवासी हिंदू शामिल है, जो नौकरी की तलाश में आए थे। 14 अप्रैल को आतंकियों ने सतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अब राजस्थान के बैंकर राहुल की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदू आतंकी हमलों में मारे गए। गृह मंत्रालय ने संसद में इसकी जानकारी दी थी।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles