कैसी ये मोहब्बत- “रस्सी से गला घोंट कर मारा, दोस्तों से कही – आत्महत्या कर लिया

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रस्सी से गला घोंट कर मारा, दोस्तों से कही – आत्महत्या कर लिया

कोरबा / नाबालिग प्रेमिका को किसी अन्य युवक से बात करने से मना किया करता था मृतक, यह बात प्रेमिका को नागवार गुजरती थी। वह नहीं चाहती थी कि उसे कोई रोक-टोक करे। प्रेमी रात को उसे एक सूने मकान पर ले गया, जहां इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। प्रेमी नशे की अवस्था में था, इसका फायदा उठाते हुए प्रेमिका ने रस्सी से उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। अपराध को छिपाने की नीयत से वह रस्सी घर में छिपा दी, लेकिन उसका गुनाह छिप न सका।

करतला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले मंगत राठिया (20) का प्रेम संबंध एक 17 साल की किशोरी के साथ पिछले चार साल से था। बताया जा रहा है कि मंगत ने 25 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे मोबाइल से प्रेमिका को बताया कि वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है। यह सुनकर प्रेमिका मलहम लेकर पहुंची। मंगत उसे बाइक में बैठा कर कलमीटिकरा स्थित श्रवण कुमार प्रजापति के बाड़ी में बनी झोपड़ी में ले गया। पुलिस के अनुसार घाव में मलहम लगा कर वह वापस घर छोड़ने की जिद की तो अन्य युवकों से बात करने को लेकर मंगत विवाद करने लगा। उसका कहना था कि उसके अलावा किसी और से न तो वह बात करे और न ही संपर्क रखे। इसे लेकर दोनों के बीच झूमाझटकी होने लगी। मंगत मधुर-मुनक्का का नशा कर रखा था, इस कारण वह होश में नहीं था। आवेश में आई प्रेमिका ने झोपड़ी में पड़ी एक रस्सी से उसका गला घोंट दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद वह घर लौट गई और किसी को कुछ नहीं बताई।

-दोस्तों को बताई आत्महत्या की कहानी
जिस रस्सी से उसने हत्या की थी, उसे घर ले जाकर छिपा दी। साथ ही मृतक का मोबाइल भी अपने साथ ले गई। उसके नंबर से ही उसके दोस्तों को फोन लगा कर मंगत के आत्महत्या कर लेने की झूठी कहानी सुनाई। कुछ दोस्त झोपड़ी पहुंचे तो मंगत का शव देखा और इसकी खबर गांव में फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो प्रथम दृष्टया ही यह मामला संदिग्ध लगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।

-पूरे दिन पुलिस को करती रही गुमराह
पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को जमकर गुमराह करने की कोशिश की। कभी कहती मंगत एकतरफा प्यार करता था और वह उसे पसंद नहीं करती थी। उसने एक अन्य युवक का नाम बताते हुए कहा कि हत्या के दौरान वह भी उपस्थित था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस तरह एक-एक कर उसने पांच युवकों का नाम लिया और उन्हें इस मामले में घसीटने की कोशिश की। पुलिस ने कॉल डिटेल की मदद से दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। अंततः किशोरी ने स्वीकार किया कि उसने अकेले ही मंगत की हत्या की है।

-भेजा जाएगा राजनांदगांव बालिका संप्रेक्षण गृह
आरोपित की उम्र 17 साल दो माह है, इसलिए उसे जेल भेजने की जगह राजनांदगांव बालिका संप्रेक्षण गृह भेजा जाएगा। कोरबा में केवल बालक संप्रेक्षण गृह संचालित है। इस कार्रवाई को करने से पहले आरोपित का कोरोना टेस्ट कराया जाना है। रैपिड किट की कमी के कारण मंगलवार को परीक्षण नहीं हो सका।

42 thoughts on “कैसी ये मोहब्बत- “रस्सी से गला घोंट कर मारा, दोस्तों से कही – आत्महत्या कर लिया”

  1. PLUMBING SUPERSTORE is a UK online plumbing retailer that
    gives you a vast array of choices from leading brands in the industry such as John Guest Speedfit, Geberit, Pegler Yorkshire and more.

  2. In the 21st century, qualified plumbers are needed more than ever before, as the demand for premium-grade plumbing work in a wide
    range of new buildings, as well as in renovation, is only expected to rise over the coming years.

  3. Since the beginning of civilisation, plumbers have played a crucial
    role in providing comfort and convenience to homes, organisations and businesses.

  4. As a competent Plumbing and Heating Technician, the
    installation of plumbing and heating systems includes accurate
    measuring, marking, cutting, bending and jointing metallic and non-metallic
    pipework.

  5. The plumbers in Ramsgate, Minster In Thanet, Cliffsend, CT11,
    CT12 are always available to serve your needs even when there is a leak or burst pipe in Ramsgate, Minster
    In Thanet, Cliffsend, CT11, CT12.

Leave a Comment