25 जुलाई के हड़ताल से अलग या तठस्थ रहने वाले का नाम इतिहास के पन्नों में काले अक्षर से दर्ज होगा :कमल वर्मा

25 जुलाई के हड़ताल से अलग या तठस्थ रहने वाले का नाम इतिहास के पन्नों में काले अक्षर से दर्ज होगा :कमल वर्मा

  गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग कमल वर्मा जी अगर आप गोरे रंग के हितैषी है तो sc st के बगैर हड़ताल करके बताये ।साथ ही  पूछता है कि हड़ताली लोगो का नाम गोरे अक्षर से लिख रंग भेद को बढ़ावा देकर sc st वनवासियों को  काला कह,  अपमान करने से बाज आये ।
  उनके रंग भेद की नीति का बयान का विरोध करते है 

संगठन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक के बयान की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि आबादी के 50 प्रतिशत से अधिक अनु जाति ,अनु जनजातीय समुदायके कर्मचारियों की बदौलत संगठन चलाने वाले अभी तक प्रत्येक हड़ताल में पदोन्नति की मांग शामिल किया और आरक्षण विहीन पदोन्नति देने सरकार पर लगातार दबाव बना लाखो पदों में पदोन्नति करा दी गई

        प्रांताध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब से पदोन्नति में रोक लगी है ,तो बड़ी चालाकी से DA ,HRA के नाम पर एकल मांग का नाम देकर हड़ताल कर दी गई ।

संगठन ने स्पस्ट किया कि जब पिछले आंदोलन में पदोन्नति की मांग रखी जा सकती हैं ,तो अभी पदोन्नति में आरक्षण बहाली तक पदोन्नति में रोक की मांग को शामिल करने में परहेज क्यो किया गया 

   इससे स्पस्ट है संगठन sc st के प्रति भेदभाव पूर्ण ब्यवहार करती हैं और काले रंग की रंगभेद की बात करकर sc st के प्रति उनकी रवैया उजागर हो गई। जिसकी गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग निंदा करती है साथ ही स्पस्ट किया जब तक sc st के प्रमोशन में आरक्षण बहाली तक पदोन्नति में रोक  की मांग शामिल नही होगी तब तक हड़ताल में शामिल नही होगा

और संगठन को अपने राज्य के 400 से अधिक वीर गुण्डाधुर ,बाबा गुरु घासीदास ,बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बनकर अपनी मांग को शामिल नहीं करने के कारण आक्रोशित है ।पर गर्व है।

कृष्णकुमार नवरंग
प्रांताध्यक्ष
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग