Report by : Aakash naik (Yadgir)…
यादगीर/अफजलपुर : प्रदेश में हो रही भारी मानसून बारिश के चलते अनेक तालुकाओं में बाढ़ आ गयी है, जिसके चलते यहाँ ग्रामीणों को कई समस्याओं से दो-चार होना पढ़ रहा है. वहीँ अफजलपुर तालुका में बाढ़ की वजह से कई घरों में और फसलों की लगभग 80 करोड़ रूपये का नुकसान है. जहाँ विधायक एम.वाई. पटियाला ने बाढ़ प्रभावित तालुकाओं का दौरा कर सरकार से तत्काल राहत देने की मांग की.
बाढ़ प्रभावित तालुका के भानकलगा, जावेर्गी (बी), गौरा (के) और गौरा (बी) के गांवों का दौरा किया जहाँ पीड़ितों ने कहा कि हम बाढ़ से फसल बह जाने और ख़राब हो जाने के कारण बहुत परेशान है, साथ ही बहुत चिंतित हैं. वहीँ बाढ़ पीड़ितों से मिलकर विधायक एम.वाई. पटियाला ने कहा कि लोग बहुत परेशानी में हैं. उन्हें तुरंत राहत मिलनी चाहिए. जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित प्रत्येक किसान को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए. जिससे देश एवं प्रदेश को उन्नत करने वाले इन गांवों में राहत मिल सकें साथ ही, विषम परिस्थियों का सामना किया जा सकें.
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष शोभा सिद्धू शिरसागी, पूर्व सांसद के. प्रकाश जमादार, सांगनागौड़ा पाटिल सोनना, श्रीशिला पाटिल गौरा, संतोष वर्गागी, सिद्धू शिरसगी, दुंदेश गौरा, विश्वनाथ कामनल्ली, कल्लप्पा पट्टी और विठोबा उपस्थित थे.