कर्नाटक/यादगीर : बीएड कॉलेज परिसर के पास मिला नवजात, पुलिस लेगी CCTV की मदद….

कर्नाटक/यादगीर : बीएड कॉलेज परिसर के पास मिला नवजात, स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग मौके पर पहुँची.

Reported BY: Aakash Naik (Yadgir)…

कर्नाटक/यादगिरी : आज मुंडा तालुका के अब्बेतुमकुरा गाँव में वेद विद्याधर बीएड कॉलेज परिसर के सामने मंदिर में लोगों को कपड़ें से लिपटे हुआ एक नवजात शिशु मिला. लोगों ने नवजात को देख जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुँच कर महिला एवं बाल विकास विभाग को जानकारी दी गयी. जिससे विभागीय अधिकारी भी पहुँच गये. नवजात को स्वस्थ बताया जा रहा है. जिसका वजन करीब 2.5 कि.ग्रा. प्रलेखित की गई है.

स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग मौके पर पहुँची. मीडिया से बातचीत पर नवजात शिशु को लेकर बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रभाकर कविथला ने कहा कि – शिशु के माता-पिता का पता लगाने के लिए पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

वहीँ पुलिस विभाग ने कहा कि बच्चा कौन लाया है इसके लिए यूनिवर्सल क्वाड्रेंट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली जायेगी. जब तक नवजात बच्चे के माता-पिता का पता नही चल जाता तब तक बच्चें को कलबुर्गी के चाइल्ड केयर भेजा जा रहा है।

मौकें पर स्थानीय पुलिस के साथ महिला-बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रभाकर कविथला, राधा मन्नुरा शिशु योजना अधिकारी, और बाल सहायता अधिकारी उपस्थित थे।