Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Reported by : Fayaz Quraishi (J&K – Kashmir Digest)
Kashmir/ The festival celebrated with tied Rakhis to the jawans
श्रीनगर: 03 अगस्त 2020 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर के मुस्लिम महिला नेताओं को द्वारा बहादुर भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने शनिवार को सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में तैनात सैनिकों को राखी बांधने के लिए पहुंची ।
देश भर की बहनें अपने भाइयों की सुरक्षा की कामना करती हैं जो उनकी सुरक्षा के लिए दिन-रात सीमाओं पर पहरा देते हैं। इसी कड़ी में आज कश्मीर में बीजेपी के जावेद कुरैशी की पत्नी आशा बगुम द्वारा सेना जवानों, विशेष रूप से CO 30RR col. अतुल गुप्ता और SP हंदवाड़ा डॉ. जीवी सुदीपIPS को राखी बांधी।

ये खास एक नजर में :
1. रक्षा बंधन के शुभ अवसर के मद्देनजर, आर्मी कैंप, लैंगेट (एपीआई) ने रक्षा बंधन को अवाम के साथ मनाया और हार्दिक बधाई दी।
2. आवाम के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए, मुस्लिम महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी और सभी की सलामती के लिए प्रार्थना की।
3. आर्मी कैंप, लैंगेट (एपीआई) द्वारा वेटाम के इशारे को काफी सराहा गया।
vgc7f5
5sn0jk
mail order pharmacies
prescription online