Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
रायपुर। तीन दिनों तक कडी धूप और उमस वाली गर्मी के बाद सोमवार की दोपहर से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। वातावरण में नमी बढने के साथ-साथ कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने से राज्य के कई इलाकों में आगामी कुछ घंटों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

रायपुर से लगे माना इलाके में इस वक्त बारिश हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर में घने बादल छाए हुए हैं और गरज- चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। राज्य के उत्तरी इलाके में भी इसी तरह का मौसम है। सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में रात में बारिश के बाद सुबह मौसम खुला था और कडी धूप निकली थी, लेकिन वहां भी अब आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। आगामी चार घंटों के दौरान रायपुर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश की अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय मानसून ट्रफ लाईन का पूर्वी छोर लगातार हिमालय की तराई की ओर खिसका हुआ है जबकि बंगाल की खाड़ी से किसी पूर्वी वायु प्रवाह के न होने के कारण इसका पश्चिमी छोर आगामी दो दिनों तक कमजोर रहने की संभावना व्यक्त की गई है। 29 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी से पूर्वी और दक्षिण पूर्वी नमीयुक वायु प्रवाह से उत्तर और उत्तर पूर्व सहित मध्य भारत में अच्छी वर्षा की संभावना है।
दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से मध्य अंडमान सागर तक एक चक्रवात की सक्रियता है, जिससे नमी की आपूर्ति एवम स्थानीय प्रभाव से निर्मित बादलों के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में कहीं कहीं गरज के साथ वर्षा हो सकती है। बीते रात्रि को अम्बिकापुर शहर में तेज गर्जन के साथ 10.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने व दिन में धूप निकलने के कारण उमस का प्रभाव रहा।