Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)
‘पहियों पर ज्ञान’ पहुँचा लगभग 50 गाँव तक, संस्था के माध्यम से चल रहा कार्यक्रम !
महाराष्ट्र/पालघर : केशव श्रृष्टि के माध्यम से पालघर जिले में ग्राम विकास योजना के माध्यम से छात्रों के लिए ‘नॉलेज ऑन व्हील्स’ कार्यक्रम किया गया। कोविद -19 प्रकोप के कारण स्कूल बंद होने से छात्रों तक ज्ञान पहुँचाने संगठन के माध्यम से यह नया प्रयोग किया गया, ताकि सभी नियमों का पालन कर छात्रों को स्कूली ज्ञान प्रदान किया जा सके।

केशव श्रृष्टि ग्राम विकास योजना के माध्यम से, “पहिए पर ज्ञान” पालघर जिले के वाडा, विक्रमगढ़, जवाहर तालुका के लगभग 50 गाँवों में पहुँचे और छात्रों को ज्ञानवर्धक प्रदर्शन दिखाया गया।

एक ग्रामीण कार्यकर्ता, विजय चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रयोग संगठन के माध्यम से किया गया, जिसमें नियमों का पालन कर छात्रों को स्कूली ज्ञान प्रदान किया जा सके, साथ ही छात्रों ने सहजता से इसका जवाब दिया है और इस तरह की नये विभिन्न गतिविधियाँ संगठन के माध्यम से की जाती रहेंगी।