Saturday, April 20, 2024

मकान मालिक उचित नहीं समझते किरायेदारो की जानकारी देना.

ब्रेकिंग न्यूज/ राजधानी रायपुर के अलावा गाँवो मे रह रहे किरायेदारो कि जानकारी मकान मालिकों संबंधित क्षेत्र के थानों में देना अनिवार्य तो हैं ही परन्तु कुछ ऐसे मकान मालिक भी है जो अपने किरायेदारो कि जानकारी अपने थाना क्षेत्र में देना उचित नहीं समझ रहे. नजरअंदाज करते नजर आ रहे है शायद .इसलिए कि संदिग्ध किरायेदारोसे अत्यधिक किराया वसूल कर किरायेदार रखे हुए हैं इसका फायदा संदिग्ध उठा रहे हैं और अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाते है पुलिस पकड़ से दूर होकर अन्य अपराध को अंजाम देने की ताक में रहते है आमजनों की जान-माल की सुरक्षा को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर किरायेदारो से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई व 70 वाडो अंतर्गत आने वाले थानों मे किरायेदारो की जानकारी देने व विगत वर्षों से रह रहे किरायेदारो की जानकारी नहीं दिये जाने पर उक्त किरायेदारो की जानकारी देने को लेकर मांग की जिससे संदिग्ध किरायेदारो कि पहचान किया जा सके साथ ही रायपुर जिला से लगे गांवों में रह रहे किरायेदारो की जानकारी पर भी चर्चा की गई पंच.सरपंच. कोटवारों के माध्यम से संबंधित थानों में जानकारी के साथ गांवों में मुनादी कराई जाये. तथा किरायेदारो की जानकारी से संबंधित अभियान चलाई जाये.जिसमें वाडो के जनप्रतिनिधियों. सामाजिक कार्यकर्ताओ का सहयोग लिये जाने की मांग की गई तथा आशवत कि गई की पुलिस किरायेदार अभियान में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हैं जिससे समय रहते किरायेदारो के आड मे रह रहे संदिग्धों को पकड़ा जा सके छत्तीसगढ़ प्रदेश. रायपुर राजधानी में अमन शांति बनी रहे. ज्ञापन मांगों को सौपे जाने के दौरान रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी. प्रदेश महासचिव अजय चकोले. प्रदेश महिला अधयक्ष प्रिया शर्मा.लाल बहादुर यादव.जगत ठाकुर.कौशल ठाकुर. मुकेश देवांगन. जवाद हसन. हसन जावेद. पूनम मलिक. योगेश्वरी साहू. मो. अली. आदि मौजूद रहे हैं.।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles