महंगी बिजली बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने बोला हमला, कहा- घोषणा पत्र में किए वादों को भूल गई कांग्रेस
बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी लगातार विरोध दर्ज करा रही है। आज इसी मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर कांग्रेस की जमकर खिंचाई की।
रायपुर। बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी लगातार विरोध दर्ज करा रही है। आज इसी मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर कांग्रेस की जमकर बुराई की।
मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस जनता को धोखा देने का काम कर रही है। घोषणा पत्र में किए वादों को भूल गई है।
बिजली हाफ करने का वादा कांग्रेस ने किया था लेकिन उसे अब बढ़ा दिया। नए टैरिफ के हिसाब से सरकार 1600 करोड़ का राजस्व मिलेगा।
किसानों की परेशानी को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने प्रदर्शन की घोषणा की है। 17 अगस्त को बीजेपी सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेगी। बिजली दर में वृद्धि के विरोध में भी सरकार को घेरेंगे।