
लोक-परंपरा और पंडवानी पर व्याख्यान एक सितंबर को
पंडवानी गायन के पुरोधा झाड़ूराम देवांगन की स्मृति में
रायपुर। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अधीन छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद् की संस्था आदिवासी लोककला अकादमी पंडवानी के शीर्ष पुरोधा गायक स्वर्गीय झाड़ूराम देवांगन की स्मृति में एक सितंबर को लोक, लोक की परंपरा और पंडवानी पर केंद्रित व्याख्यान का आयोजन कर रही है।
अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर को सायं 6 बजे यह आयोजन न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइंस के कांफ्रेंस हाल में है। लोक, लोक की परंपरा और पंडवानी पर हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक और कला मर्मज्ञ श्री ज्योतिष जोशी व्याख्या देंगे। इस समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार और प्राध्यापक श्री सुधीर शर्मा और विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय पंडवानी गायक श्री चेतन देवांगन होंगे। उल्लेखनीय है कि पंडवानी को देश-विदेश में अपनी कलात्मक गुणवत्ता से लोकप्रिय करने वाले पंडवानी गायक स्वर्गीय झाड़ूराम देवांगन ने छत्तीसगढ़ को वैश्विक पहचान दी है तथा पंडवानी गायन की कला को समृद्ध किया है। आयोजन के मुख्य वक्ता श्री जोशी वर्तमान में नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय नई दिल्ली में सीनियर फेलो हैं। वे देश के जानेमाने आलोचक, कलाविद और संस्कृतिकर्मी हैं। अकादमी के अध्यक्ष श्री नवल शुक्ल ने कलाप्रेमी, संस्कृतिकर्मियों, रंगकर्मियों,लेखकों, पत्रकारो, शोधकर्ताओं और सुधीजनों से उपस्थिति का निवेदन किया है।
