Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
रेल कर्मियों को कोई ढील नहीं, दुर्ग-रायपुर लोकल चलने जीएम को भेजा पत्र
रायपुर कार्यालयों और कारखाना में पूरे कर्मचारियों की लगी हुई है ड्यूटी
रायपुर. जिला प्रशासन के सख्त लॉकडाउन के बावजूद भी रेल कर्मियों किसी भी स्थिति में ड्यूटी करनी होगी। रेलवे ने कोई ढील नहीं दी है, पूरे सौ प्रतिशत कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना अनिवार्य किया हुआ है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस ने रेलवे को पत्र भेजकर दुर्ग-रायपुर लोकल ट्रेन चलाने का आग्रह किया है।

भेजे पत्र में कहा कि दुर्ग और भिलाई से बढ़ी संख्या में रेल कर्मचारी रायपुर के कार्यालयों, रेलवे कारखाना और डीजल लोको शेड में काम करते हैं। इसके अलावा शहर के अनेक हिस्सों से कर्मचारी आते हैं। उन्हें दिक्कत हो एेसी व्यवस्था की जानी चाहिए। क्योंकि उन्हें रास्ते में पुलिस की प्रताडऩा का शिकार होना पड़ सकता है। मजदूर कांगेे्रस के जनरल सेक्रेटरी केएस मूर्ति ने कहा कि अभी तक सख्त लॉकडाउन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है।
कर्मचारी पशोपेस की स्थिति में हैं। दुर्ग-रायपुर लोकल ट्रेन चलने से कर्मचारी सुरक्षित आना-जाना कर सकते हैं। लेकिन, रेलवे प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया।
d38ysg