चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु पात्र-अपात्र की सूची जारी

दावा आपत्ति 16 से 22 अगस्त तक आमंत्रित
उत्तर बस्तर कांकेर

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर के माध्यम से कांकेर के चिकित्सा महाविद्यालय में विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसमें सहायक ग्रेड-03, रिकार्ड क्लर्क, कोडिंग क्लर्क, स्टेनोटायपिस्ट, रिसेप्सनिस्ट क्लर्क और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के लिए सीधी भर्ती हेतु दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। उक्त सूची में जिन अभ्यर्थियों को पात्र, अपात्र एवं त्रुटि सुधार अथवा अनुभव के अंकों के लिए दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 16 अगस्त से 22 अगस्त तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे शाम 05.30 बजे तक कार्यालय अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नांदनमारा कांकेर में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय द्वारा दावा-आपत्ति हेतु निर्धारित प्रोफार्म में भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति हेतु प्रोफार्म कांकेर जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in  में अपलोड है, जिसे डाउनलोड कर उक्त प्रोफार्म में ही दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे और न ही निर्धारित समय एवं तिथि के बाद किसी प्रकार का दावा आपत्ति मान्य किया जायेगा।