
लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भी भले ही भारत में लॉकडाउन में ढील दे दी गयी हो लेकिन अर्थव्यवस्था पर संक्रमण का बुरा प्रभाव पड़ने के चलते केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गयी है। हालंकि अब तक देशभर में 1981 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।
लॉकडाउन -3 भारत में कोरोना वायरस
कोरोना मरीजों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना (Corona) की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत रही कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।