Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
mumbai local train एक सितंबर से लॉकडाउन के शेष प्रतिबंधों को भी हटा दिया जाएगा और लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.
मुंबई : देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लगातार जारी है, इस बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अनलॉक-4 की गाइडलाइन में कुछ और छूट दी जा सकती है। इस बीच यह भी खबर है कि मुंबई में 1 सितंबर से लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सकता है। अनलॉक के तहत दुकानें, व्यवसाय की सेवा शुरू की गई है, लेकिन अब उम्मीद है कि गणपति विसर्जन के बाद यानी एक सितंबर से लॉकडाउन के शेष प्रतिबंधों को भी हटा दिया जाएगा और लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
केंद्र सरकार लोकल ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, सिंगल थिएटर सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम जैसी कुछ अन्य जगहों को खोलने के लिए सरकार विचार विमर्श कर रही है। अगर सरकार इनको खोलने की मंजूरी देती है, तो लिए केंद्र सरकार कड़ी शर्तें लगाने का प्रावधान कर सकती है। सरकार ऑडोटोरियम, हॉल आदि को भी खोलने की मंजूरी दे सकती है।
इन पर सोशल डिस्टैंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, टेंपरेचर चेक, क्षमता से कम भीड़ जुटाने जैसी शर्तें लागू की जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकार फिलहाल स्कूल-कॉलेजों को खोलने के फैसले को अनलॉक 4.0 में टाल सकती है। हालांकि उच्च शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। लेकिन इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

rk4bxr
82dgv4