Friday, March 29, 2024

बढ़ सकता है लॉक डाउन जानिए अपने प्रदेश का हाल

रायपुरः छत्तीसगढ़ में अपने पड़ोसी राज्यो जैसे मध्य प्रदेश महाराष्ट्र ओडिसा के मुकाबले प्रतिदिन के 5 हजार मरीज ज्यादा आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को करीब 15 हजार मरीज मिले, वहीं मध्य प्रदेश के हालात भी बुरे हैं, यहां करीब 10 हजार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है.

कई स्थानों पर लॉकडाउन 26 अप्रैल तक भी बढ़ाया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान प्रदेश में किन व्यवस्थाओं को छूट दी गई और किन व्यवस्थाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए आवश्यक क्वारंटाइन में रहना होगा.

ट्रेन और प्लेन से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले का RTPCR निगेटिव टेस्ट दिखाना होगा.

मीडियाकर्मी वर्क फ्रॉम होम करें. आवश्यक परिस्थिति में ही बाहर निकलें और अपना ID साथ में रखें.

आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों को ई-पास अपने साथ रखना होगा.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles