Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)…
महाराष्ट्र : मोहर्रम में नही निकलेगी जुलूस, 2 लोग ही जा सकेंगे गणेश विसर्जन पर, CM ठाकरे के दिशा-निर्देश के बाद जिला कलेक्टर शिंदे ने की अपील
पालघर : – 19 अगस्त को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सभी जिलों में कोविद 19 की समीक्षा करने और सभी जिला कलेक्टरों को गणेशोत्सव और मोहर्रम मनाने के लिए दिशा-निर्देश देने के लिए एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि कोविद -19 के दौरान सभी धार्मिक त्योहारों को सरकारी नियमानुसार मनाना चाहिए जिसमें अब तक लोगों ने सहयोग किया है, साथ ही अब गणेशोत्सव और मोहर्रम के लिए भी, उन्होंने लोगों से यह अपील की कि उत्सव के दौरान कोविद के संपर्क में न आने का ध्यान रखें।
इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पालघर जिला कलेक्टर डॉ. कैलास शिंदे ने आम लोगों से अपील की है कि – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, 22 अगस्त से शुरू होने वाले गणेशोत्सव और 21 अगस्त से शुरू होने वाले मोहर्रम को सरकारी नियमों के अनुसार सरल तरीके से मनाया जाना चाहिए।

घरेलू गणपति की मूर्ति 2 फीट की होनी चाहिए :
दिए गए निर्देशों के अनुसार, जिला कलेक्टर डॉ. कैलास शिंदे ने कहा कि मोहर्रम और गणेशोत्सव एक साथ मनाया जा रहा हैं, जिस तरह कोरना काल में अब तक ईद और अन्य त्योहारों को घर पर ही मनाया गया है, उसी प्रकार गणेशोत्सव भी घर पर ही मनाया जाना चाहिए। घरेलू गणपति की मूर्ति 2 फीट की होनी चाहिए। गणपति मंडल के विज्ञापन, दृश्य सामाजिक संदेशवाहक होने चाहिए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के बजाय, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर, नैदानिक शिविर लागू किए जाने चाहिए।
विसर्जन से पहले विसर्जन के समय घर पर आरती होनी चाहिए :
गणपति मंडलों को निर्देश है कि उन जगहों पर कीटाणुरहित करना चाहिए जहां गणेश की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी, साथ ही फेस मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी आवश्यक रूप से होनी चाहियें। विसर्जन से पहले विसर्जन के समय घर पर आरती होनी चाहिए, सभी ग्राम पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में कृत्रिम झीलों में जहाँ भी संभव हो गणपति का विसर्जन किया जाना चाहिए।
मोहर्रम और गणेश उत्सव मनाते हुए कोई जुलूस न निकाला जाए :
मोहर्रम और गणेश उत्सव मनाने के साथ- साथ इस का भी ध्यान आवश्यक है कि कोई भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए। विसर्जन के लिए कम से कम दो लोग ही जा सकते हैं। जिला कलेक्टर डॉ. कैलास शिंदे ने अपील की है कि प्रत्येक गाँव में ग्राम पंचायत स्तर पर इन निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ऐसे निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।
बता दें महाराष्ट्र में कोविद -19 के दौरान सभी धार्मिक त्योहारों को सरकारी नियमानुसार मनाने हेतु जारी हुई प्रशासनिक निर्देशों को जिला कलेक्टरों द्वारा आमजनों को समझाया भी जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें.