सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)…
महासमुंद : पुलिस आरक्षी केंद्र परसदा में बुधवार को पुलिस परिवार ने शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत दिवस मनाया. सुबह 9 बजे पुलिस आरक्षी केंद्र के पुलिस शहीद स्तंभ पर सभी शहीदों को याद कर पुलिस के जवानों ने सलामी दी. इस दौरान जिले भर से शहीदों के परिजन पुलिस आरक्षी केंद्र पहुंचे थे. शहीद परिवार की आंखे नम थीं, वहीं गर्व से परिवार का सीना चौड़ा था. शहीदों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने शहीदों के परिवार से मिलकर उनका हाल चाल पूछा और सभी को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर पल साथ है. मीडिया द्वारा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर से चर्चा में ग्राम बिरकोनी के शहीद जवान घनश्याम कन्नौजे के नाम से गांव के स्कूल का नामकारण किए जाने की मांग वर्षों से लंबित होने के संबंध में पूछा. इस पर एसपी ने जवाब दिया कि पुलिस की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अब तक बाकी है. प्रशासन स्तर पर भी पुलिस इस कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में पहल कर रही है.
गौरतलब है कि महासमुन्द से लगा ग्राम बिरकोनी के घनश्याम कन्नौजे के शहादत के बाद से ग्रामीणों ने मांग की थी कि शहीद के नाम से बिरकोनी स्कूल का नामकरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए. पुलिस के शहादत दिवस के कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, जिले भर के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित आरक्षी केंद्र प्रभारी नीतीश नायर, महासमुन्द एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, बागबाहरा एसडीओपी लितेश सिंग, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शेर सिंग बंदे, निरीक्षक मिंज सहित जिले भर के पुलिस कार्यक्रम में उपस्थित थे.