Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
Reported By :- किशोर कर सहयोगी पत्रकार
महासमुंद पुलिस अधीक्षक कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद हुवे Home Quarantine, हल्की मौसमी सर्दी के कारण ऐहतियात के तौर पर कोविड-19 RAT टेस्ट करावाया था.
महासमुंद : महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को कल हल्की मौसमी सर्दी के कारण उन्होंने ऐहतियात के तौर पर आज कोविड-19 RAT टेस्ट कराया । उनकी जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है । स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन अनुसार डाक्टरों ने उनके बंगले का निरीक्षण किया । गाइड लाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर को 14 दिन के लिए होम क्वरंटीन (home quarantine )किया गया है । डाक्टरों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है ।

चिकित्सा दल ने परिवार के सदस्यों सहित 19 व्यक्तियों की कोविड-19 की जाँच की गई । परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों कीजाँच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पुलिस अधीक्षक से पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले लोगों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ठाकुर जल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटेंगे । कलेक्टर गोयल ने ऐसे व्यक्तियों से आग्रह किया कि जो पिछले एक सप्ताह के दौरान एस.पी. से सरकारी कामकाज या अन्य सिलसिले में मिले है और उन्हें सर्दी, खांसी, बुख़ार या हल्के से भी कोविड-19 के लक्षण दिखायी दें तो वे अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जाँच अवश्य करायें ।