WhatsApp वीडियो और वॉयस कॉलिंग में उड़ जाता है कई GB डेटा? तो फॉलो करें ये Tips

WhatsApp वीडियो और वॉयस कॉलिंग में उड़ जाता है कई GB डेटा? तो फॉलो करें इस तरह

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए WhatsApp पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग करने के बाद भी आपका डाटा ज्यादा खर्च नहीं होगा। जानिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर कैसे कम करें डेटा का
आजकल लाखों लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp) का उपयोग बिज़नेस करने और सहकर्मियों, मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से बात करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp वॉयस और वीडियो कॉलिंग में काफी डाटा खर्च हो जाता है। लेकिन अब आप ऐसा होने से रोक सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए WhatsApp पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग करने के बाद भी आपका डाटा ज्यादा खर्च नहीं होगा।
WhatsApp पर ऐसे कम करें डेटा का खर्च 
. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें और थ्री डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें। 
. यहां आपको Settings विकल्प पर टैप करके Data and storage usage के विकल्प में जाना होगा। 
. यहां आपको ढेरों ऑप्शन दिए गए हैं। आपको सबसे नीचे दिए गए Call Settings ऑप्शन को देखना होगा। 
. इस ऑप्शन के नीचे Low Data Usage का विकल्प दिया गया है। आपको यह ऑप्शन ऑन करना होगा। 
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस विकल्प को ऑन करने से आपकी कॉल क्वालिटी पर जरूर फर्क पड़ेगा। 
. दरअसल ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप आपकी कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाता है। 
. ऐसे में अगर आपके पास पर्याप्त डेटा मौजूद है तो बेहतर होगा कि लो डेटा यूसेज ऑप्शन को ऑफ ही रखें। 
WhatsApp कॉल पर कितना डाटा खर्च हो जाता है?
एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp की एक मिनट की कॉल में 720kb डाटा खर्च होता है। देखा जाए तो यह बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन जहां हम घंटों बात करते हैं उस हिसाब से देखा जाए तो यह डाटा बहुत ज्यादा हो सकता है। 

Exit mobile version