Friday, March 29, 2024

मीट कारोबारियों ने दिया मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन

एपीओ हुए नगर निगम पशु चिकित्साधिकारी कर रहे है वसूली…

जयपुर : जयपुर नगर निगम के एपीओ हुए पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ हरेन्द्र सिंह चारण से पीड़ित मीट कारोबारियों व जयपुर मीट मर्चेन्ट एसोसिएषन के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी पीडा से अवगत करवाया है। वहीं ज्ञापन की प्रति नगर निगम ग्रेटर की महापौर डाॅ सौम्या गुर्जर व हैरीटेज महापौर मुनेष गुर्जर को भी दी है।

ज्ञापन में कहा गया है कि डाॅ चारण मीट, डेयरी, व पशु पालन व्यवसायियों को अवैधानिक रूप से परेषान करते है और रिष्वत की मांग करते है, नहीं देने पर दुकानों को सीज करने की कार्रवाई करते है।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर के निर्देष पर डाॅ हरेन्द्र सिंह चारण को मृत पषु उठाने के मामले में अवैध वसूली की षिकायत मिलने पर एपीओ किया गया है। बावजूद इसके ये धौंस दिखाकर अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है। हाल ही तीन फरवरी को रेलवे स्टेषन क्षेत्र में इन्होंने अपने पूर्व पद का दुरूपयोग किया है। जहां रेलवे स्टेषन पर जयपुर व सीकर का बकरे का मीट बैंगलुरू जाने के लिए बुकिंग होने आया, किसी ने इस बकरे के मीट को गौमांस बताते हुए शिकायत कर दी। जिस पर जीआरपी एसीपी सुरेन्द्र शेखावत और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

इस बीच एपीओ चल रहे नगर निगम ग्रेटर के पषु चिकित्सा अधिकारी डाॅ हरेन्द्र सिंह चारण भी अपनी धैंस जमाते हुए यहां पहुंच गए और खुद को निगम का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए मीट व्यवसायियों के पास मौजूद वेटरनरी सर्टिफिकेट को अमान्य बताते हुए कार्रवाई की धमकी दी। व्यवसायियों ने सर्टिफिकेट जारी करने वाले अधिकारी डाॅ कमलेष मीणा से फोन पर एसीपी और वेटरनरी डाॅक्टर की बात करवाई, तब जाकर स्थिति साफ हुई।

पोस्टिंग ग्रेटर में, मामला हैरीटेज का

एपीओ चल रहे नगर निगम ग्रेटर के पषु चिकित्सा अधिकारी डाॅ हरेन्द्र सिंह चारण की बदनियती इसी से साफ है कि रेलवे स्टेषन क्षेत्र निगम हैरीटेज में आता है, जबकि वे ग्रेटर में पद स्थापित है। फिर वे एपीओ होने के बावजूद किसके कहने पर हैरीटेज में कार्रवाई करने पहुंचे।

इन्हें दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, नगरीय एवं स्वायत्त षासन मंत्री षांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक डाॅ महेष जोषी, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी व रफीक खान, महापौर मुनेष गुर्जर व सौम्या गुर्जर।

इन्होंने दिया ज्ञापन

पीडित मीट कारोबारियों व जयपुर मीट मर्चेन्ट एसोसिएषन के प्रतिनिधि मोहम्मद साबिर कुरैषी, असरार कुरैषी, अब्दुल हमीद कुरैषी उर्फ भैया भाई, वसीम कुरैषी, तौफीक कुरैषी, सौरभ चैरसिया, अनसी कुरैषी आदि ने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर मामले में षीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles