नागरिक एकता समिति के सदस्यों ने अमित आहूजा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी पत्रकार – किशोर कर (महासमुंद)

महासमुंद जिले की बहुप्रतिष्ठित नागरिक एकता समिति के सदस्यों ने अमित आहूजा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

महासमुंद – महासमुंद जिले की बहुप्रतिष्ठित नागरिक एकता समिति सरायपाली के सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के सरायपाली प्रवास पर समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर नगर हित और जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा ने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से चर्चा करते हुए कहा कि समिति की ओर से लगातार पुलिस प्रशासन का सहयोग कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रयास किया गया है ।

सरायपाली नगर में जनहित के अनेक मुद्दों पर भी समिति द्वारा तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है । समिति के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की एसपी ने सराहना की । इस दौरान एसपी ने नागरिक एकता समिति की सभी मुद्दों और बातों को गंभीरता से सुनी। मुलाकात के दौरान डा. सुधीर भोई, दीपक शर्मा, कैलाश अग्रवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

1 thought on “नागरिक एकता समिति के सदस्यों ने अमित आहूजा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात”

Leave a Comment