उचित मूल्य राशन दुकान संचालकों पर उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने बाबत गोगपा द्वारा रायपुर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

उचित मूल्य राशन दुकान संचालकों पर उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने बाबत गोगपा द्वारा रायपुर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

रायपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उचित मूल्य राशन दुकानो के संचालकों द्वारा राशन कार्ड हितग्राहियों के साथ छल-कपट पूर्वक शासन द्वारा निर्धारित की गई चावल व अन्य खाद्य पदार्थ को कम मात्रा में दी जा रही है, सामान्य अंत्योदय, बीपीएल राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को कम मात्रा में चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थ दिए जाने व ऑनलाइन एंट्री में पूरी मात्रा में आबंटन दर्शाकर लोगों को लूटा जा रहा है साथ ही शासन द्वारा अतिरिक्त निर्धारित कर खाद्य पदार्थों का वितरण करने का आदेशित किया जाता है पर हितग्राहियों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थों की वितरण किए जाने की जानकारी ना होने से संचालकों ने इसमें धोखाधड़ी कर कमाई का जरिया बना लिया गया है ऐसे हालात कई उचित मूल्य राशन दुकानों में देखी जा सकती है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने उक्त कारणों की शिकायत एवं निराकरण हेतु राजधानी कलेक्टर अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें पार्टी के संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने अनुरोध स्वरूप मांग है कि शासन द्वारा समय समय सामान्य अंत्योदय, बीपीएल हितग्राहियों को निर्धारित की जाने वाली समस्त खाद्य पदार्थों की जानकारी सभी उचित मूल्य राशन दुकानों पर अनिवार्य रूप से चस्पा की जाए , जिससे हितग्राहियों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से उनको बचाया जा सके तथा धोखाधड़ी करने वाले दुकान संचालकों के विरुद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत नियम अनुसार कार्यवाही कर उचित मूल्य दुकान संचालकों की पंजीयन रद्द (समाप्त) किये जाए।
मांग पत्र को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए समस्त राशन दुकानों की जांच की जाए व दोषियों पर तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जाने को लेकर जनताहित में दिशानिर्देश आदेश जारी करने की निवेदन किया गया हैl

इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभाग अध्यक्ष फरीद मोहम्मद कुरैशी, तात्या पारा वार्ड अध्यक्ष जव्वाद हुसैन, रायपुर संभाग सचिव मुकेश देवांगन एवं अब्बास, कौशल ठाकुर, जिला अध्यक्ष कार्तिक यादव और अजय व अन्य साथी सम्मिलित रहे।