मंत्री रविंद्र चौबे बोले- बेमेतरा को इफको कंपनी ने लिया है गोद, बताएंगे बेहतर खेती के तरीके,किसान सम्मेलन में शामिल हुए

मंत्री रविंद्र चौबे बोले- बेमेतरा को इफको कंपनी ने लिया है गोद, बताएंगे बेहतर खेती के तरीके

बेमेतरा। प्रदर्शनी लगाकर किसानों को खेती-बाड़ी संबंधी दिया जानकारी , कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे किसानों को हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत किया लाभान्वित ।

बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा के ग्राम मोहगांव में इसको द्वारा किसान संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें इफको के द्वारा किसानों को उन्नत खाद बीज और खेती-बाड़ी के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ग्राम मोहगांव पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचते ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा कृषि विभागके विभन्न स्टालों का अवलोकन किया।

किसान सम्मेलन को संबोधित करते कृषि मंत्री ने बताया कि इफको कंपनी के द्वारा बेमेतरा जिला को गोद लिया है, जो इस जिले के किसानों को बेहतर खेती करने के तरीके बताएंगे और किसानों की कृषि संबंधी समस्या का समाधान करेंगे। जिससे जिले के किसान और भी समृद्घ हो सके।

धान खरीदी को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार बारदाना ना दे फिर भी हम धान खरीदी चालू रखेंगे और हर हाल में किसानों से धान खरीदा जाएगा। कार्यक्रम में इफको कंपनी के सौजन्य से 300 लोगों को कंबल बांटे गए। वहीं कृषि विभाग के द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया गया