जश्न-ए-आजादी की धूम.. मंत्री सिंहदेव ने कवर्धा में फहराया तिरंगा.. जिला मुख्यालयों में इन नेताओं ने किया झंडारोहण
रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्य में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। विधानसभा में प्रमुख सचिव सीएस गंगराड़े ने ध्वजारोहण किया।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने रायगढ़ के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर के लाल बाग मैदानमें तिरंगा फहराया. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राजनांदगांव झंडारोहण किया. मंत्री शिव डहरिया ने अंबिकापुर के पुलिस परेड ग्राउंड में झंडारोहण किया.
संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने धमतरी के परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया
संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने दंतेवाड़ा के हाईस्कूल मैदा में किया ध्वजारोहण
संसदीय सचिव शिशु पाल सिंह शोरी ने दंतेवाड़ा के मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने महासमुंद के मिनी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर के परसदा स्थित निवास में ध्वजारोहण किया. संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पेंड्रा के गुरुकुल प्रांगड़ में ध्वजारोहण किया. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने BJP कार्यालय एकात्म परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.