Wednesday, September 27, 2023

पैरामिलिट्री पैंशन बहाली बौन्नजा जारी करे मोदी सरकार


होली पर पैरामिलिट्री पैंशन बहाली बौन्नजा जारी करे मोदी सरकार
पुलवामा शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सैंकड़ों पुर्व अर्धसैनिकों, शहीद परिवारों की विधवाओं, विरांगनाओं, स्कुली बच्चों ने जंतर मंतर पर भारी जमावड़ा कर अश्रु पुर्ण नम आंखों से जवानों की शहादत को नमन किया। इसके बाद नेशनल वार मेमोरियल इंडिया गेट पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पुरानी पैंशन बहाली, वन रैंक वन पेंशन व सुविधाओं को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर असोसिएशन के बैनर तले जंतर मंतर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में काश्मीर से केरल तक के विभिन्न पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने भागीदारी निभाई। अध्यय जयेंद्र सिंह राणा के अनुसार इस श्रद्धांजलि सभा में कॉनफैडरेसन चेयरमैन पूर्व एडीजी एचआर सिंह, केरला से एक्स आईजी ए एम मौहम्मद, आई जी एसएस कोटियाल उत्तराखंड अध्यक्ष, नवनियुक्त एनसीसी चेयरमैन आईजी एमएल वर्मा, आइजी विकास चंद्र, आईजी नरेश मेहरा, थपलियाल आईंजी, के एस वालिया, नरवीरया डीआईजी, सुरेश शर्मा पुर्व आईजी पंजाब पुलिस, आईजी जोगेंद्र सिंह, डीआईजी पीएस राजोरा, सर्वेश त्रिपाठी एडवोकेट, आल इंडिया रेलवेमैन फैडरेशन जनरल सेक्रेटरी व एनजेसीए कन्वीनर श्री शिव गोपाल मिश्रा, पीएस संधू , डीआईजी एनएस मान पंजाब, मोहम्मद अय्यूम ख़ान, शेर खान, रामा कृष्णा, साएदैय्या गौड़, विकास पति तेलंगाना, आर श्री निवास राव जाकुला कृष्णा, सीएनएस बाबू, हरि बाबू आंध्र प्रदेश मोहम्मद उमर युपी, सुरेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, बुद्ध सिंह यादव मध्यप्रदेश, आशिष कुमार पाल, रतनलाल लश्कर बंगाल, बलबीर सिंह, धर्मपाल सिंह, रणधीर सिंह, ओमप्रकाश, भरत सिंह, कलीराम हरियाणा, एमआर माली राजस्थान, डिप्टी कमांडेंट सुभाष दिल्ली, पी एलीगेशन तमिलनाडु, मोहन सिंह कपोती, दरबान सिंह वोहरा, कुंदरा साहब उत्तराखंड व अन्य राज्यों से आए सैकड़ों पैरामिलिट्री परिवारों ने शिरकत कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जवानों के भलाई संबंधित मुद्दों पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अपनाएं जा रहे सौतेले व्यवहार के प्रति नाराज़गी जताई।
महासचिव रणबीर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले 9 राज्यों में होने वाले चुनावों में अगर सरकार केंद्रीय सरकार माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 11 जनवरी को सुनाए गए पैरामिलिट्री पैंशन बहाली के ऐतिहासिक फैसले को लागू नहीं करेगी तो 20 लाख पैरामिलिट्री परिवार सत्तापक्ष को वोट देने के बारे में गहनता से विचार कर सकते हैं। जैसा कि मालूम है कि माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले की मियाद होली के पावन पर्व पर खत्म हो रही है इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी होली पर पुरानी पैंशन बहाली की घोषणा कर सरहदी चौकीदारों को रंगों से सराबोर करें। पूर्व एडीजी व कॉनफैडरेसन चेयरमैन श्री एचआर सिंह ने सरकार को चेताया कि अगर सरकार दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट या फैसले को लटकाया गया तो मजबूरन प्रधानमंत्री आवास या कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles