मोदी सरकार के लागू टीवी सेट इंपोर्ट के नए नियम से 21 हजार से भी अधिक बड़े स्क्रीन के टेलीविजन फंसे

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

भारत के बंदरगाहों पर 21 हजार से भी अधिक बड़े स्क्रीन के टेलीविजन फंसे पड़े हैं. ये टीवी सैमसंग, एलजी, सोनी और टीसीएल जैसे बड़े-बड़े टीवी निर्माताओं के हैं. इसकी वजह ये है कि अभी इन कंपनियों के पास इंपोर्ट लाइसेंस नहीं है और नई व्यवस्था में इंपोर्ट लाइसेंसिंग जरूरी है. सैमसंग इंडिया के बाजार पर काफी असर पड़ सकता है क्योंकि यह फिलहाल करीब 35 टीवी सेट इंपोर्ट करता है

मोदी सरकार ने टीवी के आयात को लेकर सख्त नियम बना दिए हैं, जिसकी वजह से बंदरगाहों पर बहुत सारे टीवी सेट फंसे पड़े हैं। इसकी वजह से टीवी निर्माता कंपनियां काफी निराश हैं, क्योंकि फेस्टिव सीजन की तैयारी नहीं हो पा रही है।

भारत के बंदरगाहों पर 21 हजार से भी अधिक बड़े स्क्रीन के टेलीविजन फंसे पड़े हैं। ये टीवी सैमसंग, एलजी, सोनी और टीसीएल जैसे बड़े-बड़े टीवी निर्माताओं के हैं। ये जानकारी तीन इंडस्ट्री के एग्जिक्युटिव ने दी है। इसकी वजह ये है कि अभी इन कंपनियों के पास इंपोर्ट लाइसेंस नहीं है और नई व्यवस्था में इंपोर्ट लाइसेंसिंग जरूरी है। इसका सैमसंग इंडिया के बाजार पर काफी असर पड़ सकता है क्योंकि यह फिलहाल करीब 35 टीवी सेट इंपोर्ट करता है और भारत में बेचता है।


बता दें कि मोदी सरकार ने टीवी सेट के इंपोर्ट पर 30 जुलाई से नए नियम लागू किए हैं, ताकि देश में होने वाली मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिल सके। ऐसा कोई कदम पिछले 20 सालों में पहली बार उठाया गया है। कंपनियों को टीवी सेट आयात करने के लिए इंपोर्ट लाइसेंस लेना होगा। सैमसंग, सोनी और टीसीएल जैसी टीवी कंपनियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन तो कर दिया है, लेकिन इंडस्ट्री के एग्जिक्युटिव्स का कहना है कि इस बात को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि आखिर उन्हें लाइसेंस कब तक मिलेगा।

देश भर में बिकने वाले करीब 35 फीसदी टीवी आयात किए जाते हैं। इसी बीच सरकार की ओर नियम बदले जाने ने फेस्टिव सीजन की तैयारी कर रही कंपनियों को निराश कर दिया है। रिटेलर्स के पास पहले ही स्टॉक खत्म हो रहा है। विजय सेल्स के डायरेक्टर नीलेश गुप्ता कहते हैं कि सैमसंग, एलजी और सोनी के 55 इंच और उससे बड़े टीवी कहीं दिख ही नहीं रहे हैं। सोनी इंडिया टेलीविजन के बिजनेस प्रमुख रणविजय सिंह कहते हैं कि उनकी लाइसेंस एप्लिकेशन प्रोसेस हो चुकी है। उन्होंने पोर्ट पर सामान अटकने की बात पर तो कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन ये जरूर कहा कि सोनी के 99 फीसदी टीवी भारत में ही बनते हैं, इसलिए वह फेस्टिव सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

5 thoughts on “मोदी सरकार के लागू टीवी सेट इंपोर्ट के नए नियम से 21 हजार से भी अधिक बड़े स्क्रीन के टेलीविजन फंसे”

Leave a Comment