Friday, April 19, 2024

आवासीय एवं वाणिज्य संपत्ति कर माफी के लिए नगर सेविका लक्ष्मीदेवी हजारी ने की मांग…

आवासीय एवं वाणिज्य संपत्ति कर माफी के लिए नगर सेविका लक्ष्मीदेवी हजारी ने की मांग…

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)

पालघर : पालघर नगर परिषद की नगर सेवक, लक्ष्मीदेवी हजारी, ने पालघर नगर परिषद के मुख्य अधिकारी को एक पत्र लिखकर पालघर नगर परिषद क्षेत्र में 500 वर्ग फुट आवासीय और 180 वर्ग फुट वाणिज्यिक भूमि पर संपत्ति कर की छूट की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने महापौर और मुख्यमंत्री को भी पत्र प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना के कारण यहाँ कई नागरिकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है और व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है, जिसके कारण नागरिक वित्तीय कठिनाइयों में हैं। आप सभी आगामी आधिकारिक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करें जिससे इस पर एक निर्णय लिया जा सके।

 बता दें पालघर नगर सेविका लक्ष्मीदेवी ने कोरोना काल के छह महीने की बिजली बिल को माफ कराने के लिए भी अथक प्रयासरत रही थी. इनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें पालघर के लोग सराहना करते हुवे धन्यवाद दे रहे  है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles