
गरियाबंद में हत्या:5 दिनों से लापता युवक का मिला शव घर के पिछले हिस्से में, चेहरा कुत्तों ने नोच खाया
गरियाबंद जिले के छुरा थाना इलाके की घटना, एसपी ने दिए जांच के निर्देश
गला दबाकर युवक की हत्या होने की आशंका, पत्नी ने छुपाई लापता होने की बात
घर वालों को लगा कि वो लापता है, मगर मकान के पिछले हिस्से में ही उसकी लाश पड़ी थी। कुत्तों ने उसका चेहरा नोच खाया। चेहरे की जगह अब बस कंकाल ही बचा है। मुहल्ले के कुत्तों का झुंड और बदबू से लोगों को शक हुआ और युवक की मौत का पता चला। यह घटना गरियाबंद जिले के छुरा थाना इलाके की है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि इस युवक की किसी ने गला दबाकर हत्या की और फिर उसके मकान के पिछले हिस्से में ही फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी ने भी इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के निर्देश दिए हैं।
पत्नी ने छिपाई वो बात
इस घटना में मृत पाए गए युवक की पहचान जय प्रकाश अग्रवाल के तौर पर हुई है। इसकी पत्नी ने बताया कि जय प्रकाश किसी की शादी में जाने के लिए 29 दिसंबर की रात को घर से बाइक लेकर निकला। इस बीच जय प्रकाश के लापता होने की बात उसने अपने रिश्तेदारों और पुलिस को भी नहीं बताई। महिला ने कहा कि उसे लगा कि उसका पति लौट आएगा। पत्नी के बयान के मुताबिक जय प्रकाश शादी में जाने के लिए निकला था मगर उसके कपड़े देखकर ऐसा नहीं लगता। इन तमाम पहलुओं पर पुलिस जांच और पूछताछ कर रही है।
चरवाहे ने देखा था शव
रविवार की सुबह एक चरवाहे की नजर कुत्तों पर पड़ी जो शव को नोच रहे थे। चरवाहे मुहल्ले के लोगों को लाश के बारे में बताया। छूरा पुलिस इस केस की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने बताया कि ये एक प्लान किया हुआ मर्डर लग रहा है। केस में डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल गायब है। परिवार के लोगों को भी पुलिस ने जांच के दायरे में रखा है।