Friday, March 29, 2024

8 छ.ग. गल्स बटा. एनसीसी रायपुर द्वारा राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो में 15 दिनो का स्वच्छता अभियान

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान जो कि महात्मा गांधी का सपना था, के अंतर्गत 8 छ.ग. गर्ल्स बटा. एनसीसी रायपुर के एनसीसी गर्ल्स कैडेट द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जैसे :- दुर्ग, भिलाई, गरियाबन्द, धमतरी, धरसींवा, बिलासपुर, बलौदाबाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जो कि 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा.

इस अभियान के तहत एनसीसी की कैडेटस, लोगो को विभिन्न गतिविधियों जैसे :- ऐतिहासिक धरोहरों की साफ सफाई, व्यक्तिगत साफ सफाई, पोस्टर, रैली, नुक्कड नाटक आदि के माध्यम से स्वच्छता का महत्व एवं आवश्यकता का संदेश दे रही है, कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ्य जीवन होता है. हम एक स्वस्थ्य जीवन की कामना तभी कर सकते है, जब हमारे आसपास का वातावरण साफ-सुथरा हो. स्वच्छता हमारे लिए अनिवार्य है.

स्वच्छता इसलिए आवश्यक है क्याकि आजकल की आधुनिक जीवनशैली के चलते अनेक प्रकार की बीमारियॉ फैल रही है, ऐसे में हमें सजग एवं जिम्मेदार रहते हुए अपने आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए. स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है. यह स्वच्छता अभियान 8 छ.ग. बालिका बटालियन एनसीसी रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल कुलवन्त सिंग, सेना मेडल एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर पी. सुरेखा राव के नेतृत्व में किया जा रहा है।

8 छ.ग. बालिका बटा. एनसीसी रायपुर की जी.सी.आई. शारदा शराफ ने बताया कि इस स्वच्छ भारत अभियान में 8 सी.जी. बालिका बटा. एनसीसी रायपुर के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों जैसे :- शिवम विद्यापीठ, मॉडल इग्लिश स्कूल धमतरी, दिशा स्कूल, के पी एस डुण्डा, के वी नं. 1 एवं 2, भारतमाता स्कूल, जे.आर. दानी कन्या शाला रायपुर एंव महाविद्यालयों जैसे :- दुर्गा काले, छ.ग. कालेज, नवीन कन्या कालेज,कल्याण कालेज मिनीमाता बलौदाबाजार, शा0 डीबी पीजी कालेज रायपुर आदि के कैडेटों ने हिस्सा लिया.

इन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की एनसीसी अधिकारी डॉ अर्चना गोमास्ता, डॉ अरूणा ठाकुर, श्रद्वा मिश्रा, डॉ मयूरी साहू एवं विद्यालयों के एनसीसी अधिकारी पूजा शर्मा, श्वेता अग्रवाल, प्रेरणा तिवारी, तृषा शर्मा इन्दु चंदेल आदि सम्मिलित रही.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles