
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का महासमुंद में पहली बार आयोजन हुआ, जिसके तहत जिला मुख्यालय के तीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। रविवार को मेडिकल पढ़ाई के लिए आयोजित होने वाले नीट परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें महासमुंद के तीनों सेंटर्स में 644स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। बता दें कि महासमुंद में नीट की परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय , रिवरडेल स्कूल और वेडनर स्कूल में दोपहर2से 5.20बजे तक परीक्षा हुआ। स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा पूरे उत्साह से दिया। बता दें कि नीट की परीक्षा में महासमुंद के तीनों सेंटर्स में 700स्टूडेंट्स को परीक्षा देना था, जिसमें 56स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे।