नेपाल की सख्ती, भारतीय विजिटर्स को दिखाना होगा पहचान पत्र 

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

नेपाल की सख्ती, भारतीय विजिटर्स को दिखाना होगा पहचान पत्र

नई दिल्ली : नेपाल अब भारत से आने वाले विजिटर्स से पहचान पत्र मांगेगा ऐसा बयान नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा का कहना है। मंत्री के मुताबिक काठमांडू पहचान पत्र और पंजीकरण प्रणाली को लागू करेगा और कोरोना महामारी के बेहतर प्रबंधन के लिए रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया को औपचारिक बनाने की कोशिश करेगा।

प्रधान मंत्री के.पी. शर्मा ओली ने हाल ही में देश में COVID-19 के प्रसार के लिए भारत को दोषी ठहराया था। भारत और नेपाल की एक खुली सीमा है और कई समय से इसको लेकर विवाद चल रहा है।

कालापानी विवाद तेज होने के बाद से नेपाल और भारत के संबंध में खटास आई है। नेपाल ने भारत से लगी सीमा पर सशस्त्र कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। हालांकि भारतीय नागरिकों से आईडी कार्ड मांगने के कदम को सीमा पर नेपाल की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।

हाल ही में नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने कहा कि कुछ पड़ोसी देश नेपाल के साथ सीमा पर समस्याएं पैदा कर रहे हैं। देश के नाम का उल्लेख किए बिना गृह मंत्री थापा ने कहा कि पड़ोसी’ ने अतिक्रमणकारी नीति अपनाई है।

Leave a Comment