Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
कलेक्टर ने बकरीद और रक्षाबंधन के मद्देनजर रायपुर और बिरगांव की किराना और आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है, लेकिन बस्तियों में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए उचित मूल्य की शासकीय राशन दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी है।
रायपुर. कलेक्टर ने बकरीद और रक्षाबंधन के मद्देनजर रायपुर और बिरगांव की किराना और आवश्यक सामान की दुकानों को खोलने की छूट दे रखी है। लेकिन बस्तियों में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए उचित मूल्य की शासकीय राशन दुकानों को खोलने की छूट नहीं दी है।

इस कारण जो कार्डधारी जुलाई में खाद्यान्न नहीं ले पाए हैं, उन्हें इस माह का राशन अब नहीं मिल पाएगा, क्योंकि राशन दुकानों में पिछले महीने का राशन अगले महीने देने का नियम नहीं है। इससे ऐसे गरीब कार्ड धारी प्रभावित होंगे, जो 22 जुलाई तक राशन नहीं ले पाए थे।
अब अगले माह ही वितरण होगा राशन
6 अगस्त को लॉकडाउन समाप्त हो सकता है। इसके बाद ही राशन दुकानों को खाद्यान्न वितरण की अनुमति दी जाएगी। अब लोगों को अगस्त महीने का ही खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।
हो रही थी लापरवाही
रोक लगाने से पहले कलेक्टर ने राजधानी की राशन दुकानों की पड़ताल कराई थी, जिसमें राशन दुकान संचालक और कार्डधारी सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी सावधानी नहीं बरत रहे थे। इससे बस्ती इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है।
खाद्य शाखा नियंत्रक अनुराग सिंह भदोरिया ने कहा कि राशन दुकान खोलने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए लोगों को थोड़ा संयम रखना चाहिए।
jio573
kh2g8d