DA की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आंदोलन को ओबीसी महासभा का समर्थन

बिलासपुर। केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की 2 सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आंदोलन को ओबीसी महासभा ने समर्थन दिया है। इस बाबत उन्होंने एक पत्र भी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा देय तिथि से केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की 2 सूत्रीय मांग के लिए 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। जिसका ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ पूर्णतः समर्थन करता है।महासभा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि उनकी सभी मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण करने की कृपा करें।