छ.ग./ धरने के 10वें दिन अतिथि शिक्षकों ने रैली निकाल सरकार से लगाई गुहार…

जगदलपुर : छग स्थानीय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ बस्तर संभाग अपनी मांगों को लेकर 1 जून से मुख्यालय जगदलपुर के कृषि उपज मण्डी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।

बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षक आज हड़ताल के आज 10 वें दिन भी अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं। जानकारी है कि संभाग के सातों जिलों से रैली निकालकर सरकार को अपनी मांगें बताई जा रही है, जिसमें मुख्यतः नियमितीकरण और समान काम के लिए समान वेतन की मांग सम्मलित है।

बता दें कि अतिथि शिक्षकों ने मांगे पूरी करने के लिए सरकार से गुहार लगाते हुवे, 15 दिन में ठोस कदम नहीं उठाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

संभागीय अध्यक्ष हर्षजीत ठाकुर ने कहा कि हम स्थानीय अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग व समान काम समान वेतन प्रमुख हैं साथ ही 12 माह काम में रखा जाए हमें 62 वर्ष तक जाब सुरक्षा प्रदान किया जाए।

किसी भी स्थानीय शिक्षक साथी का छंटनी ना किया जाए बस्तर संभाग के सभी जिलों में स्थानीय अतिथि शिक्षकों का अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे बस्तर में शिक्षण सेवक कोंडागांव में ट्यूटर शिक्षक सुकमा में शिक्षा दूत हम सभी स्थानीय अतिथि शिक्षकों का एक ही नाम स्थानीय अतिथि शिक्षक हो।

राज्य सरकार हमें स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करते हुए वेतनमान हम स्थानीय अतिथि शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग से दें। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

धरना प्रदर्शन में बस्तर संभाग के स्थानीय अतिथि शिक्षक संभाग अध्यक्ष हर्षजीत ठाकुर उपाध्यक्ष रामप्रसाद मंडावी सचिव कोमल सिन्हा बस्तर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर श्यामल राव कुलदीप कश्यप घस्सू बघेल अन्य स्थानीय अतिथि शिक्षक उपस्थित हैं।