Friday, March 29, 2024

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर डीजी बीएसएफ द्वारा फोलोवर्स रैंक को हवलदार पदों का तौहफा


नई दिल्ली
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर डीजी बीएसएफ द्वारा फोलोवर्स रैंक को हवलदार पदों का तौहफा
फोर्सेस के सबसे निचले पदों फॉलोवर्स यानी अनुचरों के पदों पर कार्यरत नाई धोबी कुक वाटर कैरियर व अन्य रैंकस को हवलदार पदों पर पदोन्नति देने के लिए कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा डीजी बीएसएफ को साधुवाद दिया।
प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि दिनांक 1 अप्रैल 2021 को माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा था कि फोर्सेस के सबसे निचले पायदान पर कार्यरत कमेरे वर्ग को भी हवलदार बनाया जाए। ज्ञातव्य रहे कि अर्ध सैनिक बलों के भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर दिनांक 22 जुलाई 2022 को महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में डीजी बीएसएफ व डीजी सीआरपीएफ वार्ब चेयरमैन (गृह मंत्रालय) से प्रतिनिधि मंडल की क्रमस मुलाकातें हुई थी।


अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद सैकड़ों डीजी फोर्सेस कमांड किए ओर सरकारें आई और गई लेकिन इस कमेरे वर्ग यानी अनुचरों के पदों की पदोन्नति बारे बात किसी साहेबान ने प्रपोजल नहीं तैयार किया। हमारी एसोसिएशन के लिए गौरव का विषय है कि निचले पदों पर कार्यरत कमेरे वर्ग की पदोन्नति का मसला लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी व विभिन्न फोर्सेस डीजी के संज्ञान में ला कर हवलदार पदों पर प्रमोशन वास्ते गुहार लगाई। उम्मीद कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा 15 अगस्त लालकिले प्राचीर से आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव मौके पर 20 लाख पैरा मिलिट्री परिवारों के भलाई एवं पुनर्वास हेतु अर्ध सेना झंडा दिवस कोष का ऐलान करेंगे।

कोषाध्यक्ष वीएस कदम द्वारा सीआरपीएफ में कार्यरत कमेरे वर्ग को भी हवलदार पदों पर नवाजने की मांग दोहराई। ज्ञातव्य रहे कि आने वाले 12 सितंबर को कॉनस्टीचयूसन कल्ब नई दिल्ली में ऑल इंडिया पैरा मिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें आगे की रणनीति पर विचार कर 2024 आम चुनावों से पहले की रुपरेखा तैयार कर पुर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में राज्यवार नई इकाइयों का गठन किया जाएगा।

रणबीर सिंह
महासचिव

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles