Thursday, April 18, 2024

श्री बबन प्रसाद मिश्र की जयंती के अवसर पर 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे पंडित बबन प्रसाद मिश्र स्मृति समारोह प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित

रायपुर. देश के ख्यातिनाम पत्रकार तथा दैनिक आज की जनधारा के संस्थापक संपादक स्व. श्री बबन प्रसाद मिश्र की जयंती के अवसर पर 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे पंडित बबन प्रसाद मिश्र स्मृति समारोह प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित हुआ. जिसमें प्रदेश की चार विभूतियों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया.

समारोह में जिन लोगों को सम्मानित किया गया है, उनमें छ. ग. की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. स्नेहलता पाठक, वरिष्ठ पत्रकार रंजित भोसले, डीएसपी अभिषेक सिंह, और पद्मश्री फुलबासन यादव शामिल हैं.

रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि दूधाधारी मठ के महंत राजेश्री राम सुंदर दास रहे जबकि अध्यक्षता पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसरीलाल वर्मा की रही साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज, सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री डॉ.भारती बंधू, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश मोदी, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान वर्तमान दौर के आन्दोलन व उनकी सार्थकता विषय पर व्याख्यानमाला हुई। इसके बाद पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

बता दें स्व. श्री बबन प्रसाद मिश्र प्रतिष्ठित अखबारों में संपादक रहे. उन्होंने लगभग 50 सालों तक पत्रकारिता की. वे युगधर्म, नवभारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में संपादक रहे. वे देश में ऐसे संपादक के तौर पर जाने गए जिसने पत्रका​रीय मूल्यों से समझौता किए बगैर मीडिया में आ रहे बाजारवाद से लोहा लिया और संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कई पुस्तकें लिखीं और उनके व्यक्तित्व पर पी.एच.डी भी की गई.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles